श्रीराम मित्र मंडल द्वारा सी-57 सेक्टर 62 में पहली बार होगी रामलीला

नॉएडा – श्रीराम मित्र मंडल द्वारा सी-57 सेक्टर 62 में आयोजित होने वाली रामलीला में पहली बार 3 सितंबर को होने वाले भूमि पूजन में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान अपनी पूर्ण वेशभूषा में मौजूद रहेगे। समिति का कहना है कि वह हर तरह से दर्शकों को रोमांचित और नई जानकारी देने की कोशिश करेंगे। इस बार भी रामलीला में नई जानकारी के साथ रोमांचकारी भी होगा। बुधवार को हुई सेक्टर 33 के अग्रसेन भवन में समिति की प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी गई। समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार की रामलीला कई मायनों में अलग और नई होगी। इस बार सेक्टर 62 में नोएडा स्टेडियम से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इस बार कई नए प्रसंग, जानकारी, स्टेज की बदलती पृष्ठभूमि आदि शामिल किए गए हैं। पहली बार रामलीला के दौरान भूमि पूजन के दौरान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान अपनी वेशभूषा में मौजूद रहेगे। आज तक शायद ही भूमि पूजन के दौरान किसी रामलीला में ये सभी कलाकार अपनी वेशभूषा में मौजूद रहे होंगे। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि 21 सितंबर से भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 24 सितंबर श्रीराम विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रीराम बारात पूरे शहर से होती हुई सेक्टर 62 स्थित रामलीला स्थल पर जाकर समाप्त होगी। 30 सितंबर को दशहरे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। 1 अक्टूबर को रामराज्य अभिषेक का आयोजन किया जाएगा।