प्राधिकरण जल्द ट्रैफिक पुलिस को देगा दस ब ाइकें

नॉएडा – ट्रैफिक जाम के सबसे बड़े कारण अतिक्रमण को हटवाने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस भी बाइकों से लैस होने जा रही है। दस दिनों के अंदर प्राधिकरण ट्रैफिक पुलिस को दस बाइकें देने जा रहा है। इसके अलावा पन्द्रह स्कूटी भी देने की तैयारी की जा रही है। ताकि शहर के ट्रैफिक व्यवस्था सुधर सके। एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि तीन साल से संसाधनों की मांग ट्रैफिक पुलिस प्राधिकरण से कर रही थी। जिसमें बाइकों की मांग प्रमुख थी। 29 अप्रैल 2017 को बैठक में नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक सिन्हा ने भी अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द बाइक मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्राधिकरण ने अगले दस दिनों में ट्रैफिक पुलिस को बाइक देने की जानकारी दी है एसपी ट्रैफिक ने बताया कि जो बाइकें प्राधिकरण दे रहा है वह 1800 सीसी क्षमता कीहोंगी। एक बाइक की कीमत करीब 72 हजार रुपये है। इन बाइक में उद्घोषणा करने की व्यवस्था के अलावा अन्य सुविधाएं भी रहेगी। इन बाइक के जरिए एक-एक पुलिसकर्मी लगातार राउंड पर रहकर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इससे जाम में कमी आएगी।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बाइकों के बाद दो से तीन महीन में 15 स्कूटी भी पुलिस को मिलेंगी। इन स्कूटी का इस्तेमाल महिला कांस्टेबिल कर सकेंगी। बाइकें व स्कूटी आ जाने पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। रैफिक पुलिस इन बाइक के जरिए अतिक्रमण को हटवाएगी। मौजूदा समय में ट्रैफिक पुलिस के पास 30 बाइक हैं जबकि 150 से ज्यादा कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल हैं। ऐसे में हर किसी को बाइक उपलब्ध नहीं हो पाती। जाम या अन्य तरह की कोई सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों को संबधित स्थान पर पहुंचने में वक्त लगता है। इस कारण जाम की समस्या और बढ़ जाती है। बाइकें मिलने पर अब इस तरह की दिक्कतें नहीं रहे