नॉएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ अभियान क ा हुआ विरोध, किसानों ने रखी अपनी माँगे

भारतीय किसान यूनियन भानू के सदस्यों ने आज गांव गेझा सेक्टर 93 की पुराने आबादी क्षेत्र नोएडा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का विरोध किया।

11:00 बजे तक विरोध चलता रहा जिसके बाद नोएडा एसईओ मौके पर पहुंचे जिनसे भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वराज सिंह वमेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी मेघराज गुर्जर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लिखित पत्र ए शि ओ साहब को दिखाया जिसमें लिखा था कि 2011 तक बनी हुई किसी भी आबादी को नोएडा प्राधिकरण नहीं तोड़ेगा 2011 तक बनी आवाज ही जहां है जैसी है वैसी ही रहेगी जिसमें पूर्व में रहे चेयरमैन के हस्ताक्षर थे लेकिन उसके उपरांत भी नोएडा प्राधिकरण पर 40 साल से आज तक किसी गांव की आबादी का नियमितीकरण नहीं किया गया है और ना ही वहां की आबादी का नक्शा बनाया गया है ना ही गांव में आज तक कोई सुख सुविधा दी गई है जबकि यह बार-बार हाईकोर्ट इत्यादि में हलफनामा देते हैं कि हम गायक गांव का विकास सुनिश्चित सेक्टर की तर्ज पर करेंगे लेकिन आज तक भी किसी गांव में प्ले ग्राउंड खेल का मैदान स्कूलों की सही व्यवस्था यहां तक कि यहां के बेरोजगार हुए लोगों को 40 साल में नोएडा प्राधिकरण सरकारी गैर सरकारी कहीं पर भी रोजगार दिलाने में नाकामयाब रहा है 11:00 बजे नोएडा मैप वार्ता की बात कहकर भारतीय किसान यूनियन भानू के सदस्यों को नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 लाया गया जहां पर उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई जिससे नाराज होकर सभी किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दिया उसके उपरांत ए शि ओ ए के श्रीवास्तव के द्वारा वार्ता बुलाई गई जो की असफल रही भारतीय किसान भानू ने यह निर्णय लिया है कि आज से रोज सुबह 10:00 बजे सेशाम 5:00 बजे तक नोएडा प्राधिकरण पर केमिस्ट किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा वार्ताभारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर शिवराज सिंह के नेतृत्व में कोई इंग्लिश में मुख्य रुप से ें मास्टर शयौराज सिह जी बैगराज गुजर् राजेश ंउपाधयाय राजबीर मुखिया सुभाष चौहान धर्मपाल यादव रवि परधान राजेंद्र चौहान डा चन्द्र पाल शरमा चौधरी वाली सिंह विक्रम प्रधान विकास चौधरी चौधरी ले लीले रंजीत शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे