ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के केअधिकारियों न े की स्वर्णनगरी का निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा स्थित स्वर्णनगरी सेक्टर की समस्याओं की लगातार आ रही शिकायते आ रही थी उसे देखते हुए आज प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्वर्णनगरी निरिक्षण करने पहुंचे वहां सेक्टर के लोगो ने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, खुले सीवर व उन सीवरों की सफाई न होना , सड़कों पे गढे, खली पड़े मकानों , आवारा पशुओं का आना, बंदरो द्वारा किया गया नुकशान, पेड़ो और झाड़ियों की टाइम से कटाई सफाई न होना आदि सेक्टर में होने वाली सम्याओं से अवगत कराया और बताया कि जिसके वजह से यहाँ मच्छर बहुत ज्यादा है और फागिंग नहीं हो रही इसलिए यहाँ के लोगो को डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियां हो रही है।
अधिकारियों ने सेक्टर वासियों की समस्या को सुन कर और देख कर उन्हें भरोषा दिलाया कि एक माह के अंदर सेक्टर की सभी सम्याओं का हल हो जायेगा।