खुदरा मीट व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर करेंगे 12 सितम्बर को दिल्ली कुच – सीटू

नोएडा, खुदरा मीट व्यापारियों की समस्याओं और प्रशासन द्वारा लगातार किये जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ संधर्ष की रूपरेखा तय करने के लिए मीट-व्यापारी संधर्ष समिति नोएडा की बैठक सीटू कार्यालय सैक्टर-8 नोएडा पर मै0 आलेनवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन करते हुए समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि ख्ुादरा मीट व्यापारियों का उत्पीडन रोकने और समस्याओं का समाधान कराने हेतु पुलिस प्रशासन नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों, जिलाधिकारी सहित जनपद के सभी उच्च अधिकारियों को कई बार धरना/प्रदर्शन एवं ज्ञापन देकर सम्मानजनक समाधान निकालने की मांग किया गया लेकिन स्थिति लगभग ज्यो कि त्यो बनी हुई है आज भी झुग्गी बस्ती एवं फुटपाथ पर रोजगार नहीं करने दिया जा रहा है और लाईसेंस के लिए एन0ओ0सी0 नही दी जा रही है उक्त स्थिति के खिलाफ एकजुट होकर संधर्ष करने की जरूरत को रेखाकित किया बैठक को सी0पी0आई0 (एम) पार्टी की वरिष्ठ नेता शाहिबा फारूखी ने सम्बोधित किया और साथियों का मार्गदर्शन किया बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 सितम्बर 2017 को कन्टूशनल क्लव स्पीकर हाल बिठल भाई पटेल हाउस रफी मार्ग नई दिल्ली पर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक जन सुनवाई का कार्यक्रम किया जायेगा जिसमें जज के रूप में रिटायर्ड जस्टिस अजीत शाह, माकपा की पोलिट ब्यूरो सदस्य पूर्व सांसद कामरेड वृन्दाकरात, शबा नकवी वरिष्ठ पत्रकार, दुनू राय समाजिक कार्यकर्ता होगे उक्त कार्यक्रम में नोएडा गाजियाबाद दिल्ली एन0सी0आर0 के मीट व्यवसाय से हुड़े लोग हिस्सा लेगें और अपनी बात रखेगें