भारतीय किसानो यूनियन का प्रधिकरण पर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा

नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानू का प्राधिकरण पर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने में मौजूद किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के प्रति रोष जाहिर किया। धरने में मौजूद मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेग राज गुर्जर ने कहा 1976 में नोएडा प्राधिकरण की स्थापना हुई तो गांवों में या मौके पर जाकर कोई सर्वेयर आबादियों का नहीं किया गया और प्राधिकरण के दफ्तर में बैठकर अधिकारियों ने आबादियों की भूमि को अधिग्रहित कर लिया गया।इस समय नोएडा का किसान बेहाल परेशान है। इन्हीं किसानों की प्राधिकरण के अधिकारी शासन को गलत सूचना देकर शासन को गुमराह कर भू माफिया बताकर इन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें अपनी जमीन से बे दखल कर किसानों की पुरानी आबादियों को ध्वस्त कर नोएडा से गांवों को ख़त्म करना चाह रही है। सरकार भी किसानों का संज्ञान नहीं ले रही है। बाहर के किसानों ने भानु सभी किसानों की आर-पार की वह सच्चाई की लड़ाई लड़ रही है। जिला उपाध्यक्ष चौधरी वाली सिंह ने कहा कि 2 वर्ष से 14 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन प्राधिकरण चल रहा है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने के बजाए किसानों का शोषण व उत्पीड़न कर रहा है।

पंचायत में मुख्य रुप से बी सी प्रधान, बिट्टू चौहान, राजेंद्र चौहान, विक्रम प्रधान, दर्शन चौधरी, भागो सिंह, अशोक चौहान, रवि प्रधान, दयाराम, रोहतास प्रधान, शृंगार यादव, हरिशंकर, अतरा सिंह, डॉक्टर के शर्मा, लीलू चौधरी, सुंदर बाबा, राजू चौहान, संजय शर्मा, आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे l