राष्ट्रीय शैक्षणिक छात्रवृत्ति परीक्षा म ें सिद्धार्थ यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गौतम बुद्ध नगर का नाम किया र ोशन

राष्ट्रीय शैक्षणिक छात्रवृत्ति परीक्षा में सिद्धार्थ यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसको लेकर सिद्धार्थ यादव को पुरस्कार स्वरूप रुपये 50000/ नगद एवम प्रसस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

सिद्धार्थ यादव एक ऐसे छात्र है जो यूपी के हाईटेक जिला गौतम बुद्ध नगर का नाम रोशन किया है | साथ ही सिद्धार्थ यादव पहले ही बहुत सारे पुरस्कार जीते है जैसे की वह नेशनल साइंस ओलिंपियाड में भी प्रथम स्थान पर रहे है।

इसके पूर्व 10 वर्ष की उम्र में 2010 में national igenius multi talent competition में ,जिसमें 14 लाख प्रतियोगियों ने भाग लिया था जिसमे सिद्धार्थ यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था | पुरस्कार स्वरूप रुपये 10,00,000/ दस लाख ,ट्रॉफी,एवम प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया।हलाकि सिद्धार्थ इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला सबसे कम उम्र का प्रतियोगी थे | वही पुरस्कार वितरण के समय इसकी जानकारी रस्किन बांड ,डेरेक ओ ब्रायन एवम संगीतकार पलास सेन ने मंच से दी थी।

सिद्धार्थ वर्तमान में आई आई टी दिल्ली में बीटेक का छात्र है। सिद्धार्थ के पिता एम एल यादव वर्तमान में जेल अधीक्षक के पद पर जनपद गौतमबुद्ध नगर व बागपत उ0प्र0 में तैनात है।