पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा के राष्ट्रपति क े नाम सौंपा ज्ञापन

नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर गौतमबुद्धनगर के समस्त पत्रकारों ने विभिन्न प्रदेशों में हुए पत्रकारों की हत्याओं व हमलों की घटनाओं पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने के दौरान पत्रकारों ने कहा कि देश में हाल ही में दो पत्रकारों की हत्या हुई है वहीं कई क्षेत्रों में कवरेज करने गये कुछ पत्रकारों पर हमले भी हुये हैं। जिसके बाद पत्रकारों में रोष है। पत्रकार समाज व देशहित के लिये अपने समय की परवाह ना करते हुये कवरेज करते हैं। लेकिन उसे किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी जाती है। कहीं ओबी वैन जला दी जाती है तो कहीं उनपर जानलेवा हमला बोल दिया जाता है। ऐसे में पत्रकार स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रहे हैं। गौतमबुद्धनगर के पत्रकारों को भी आये दिन असमाजिक तत्तवों व आपराधिक लोगों के खिलाफ खबर छापने पर अकसर धमकियां मिलती रहती है। इन धमकियों से पत्रकारों एंव उनके परिजनों में भय व्याप्त रहता है। ऐसे में अब समय आ चुका है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिये ठोस कदम उठाये जाऐ जिससे पत्रकार स्ंवतंत्र तथा र्निभीक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेें। इस दौरान जिले के सभी पत्रकार मौजूद थे।