भारतीय किसान यूनियन भानू का नोएडा प्राधि करण के धरना स्थल पर पहुंची सीपी एम पॉटी की नेत ा वृंदा करात

भारतीय किसान यूनियन भानू का नोएडा प्राधिकरण पर 15 वे दिन भी नोएडा की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी है आज धरने की अध्यक्षता शिवकुमार शर्मा व संचालन सुंदर बाबा द्वारा किया गया धरना स्थल पर पहुंची सीपी एम पॉटी की नेता वृंदा करात पहुंची तथा धरने पर बैठे किसानों से बात की तथा उनका ज्ञापन अपने साथ लेकर गई व नोएडा के किसानों की समस्याओं को संसद में उठाने का भरोसा दिया कल 20 तारीख को होने वाली महापंचायत की तैयारी में 10 -10 आदमियों की टीमों ने सभी गांवों में जागरुकता अभियान चलाया तथा सभी किसानों को 20 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया वही बेगराज गुर्जर ने कहा कि 20 सितंबर को किसानों के हको को लेकर नोएडा प्राधिकरण से आर पार की बात होगी तथा नोएडा के भ्रष्ट अधिकारियों को पूरे शहर में पोस्टर लगाकर उनके भ्रष्टाचार की कहानी को पूरे देश में उजागर किया जाएगा धरने पर मुख्य रुप से आसाराम चौधरी वाली सिंह राजेंद्र चौहान महेंद्र चौहान ओम प्रकाश गुर्जर प्रशांत प्रेमचंद फिरे चौहान राजू चौहान बीरेंद्र संतरा अवाना विजय अवाना सचिन अंबावता पप्पू सिंह रतिया महाशय फ्री प्रधान कुंवर सिंह सुनील भाटी उमेश चौहान चंद्र फूल सिंह प्रधान पिंटू प्रधान देशराज जगमाल यतेंद्र सिंह बालेश्वर सुनील अवाना नीरज त्यागी रणसिंह भेदिया विक्रम प्रधान आर डी चौहान श्रीपाल सिंह लोकेश डॉक्टर रामकृष्ण BC प्रधान अशोक चौहान रामपत यादव जोगिंदर चपराना बृजपाल पहलवान नरेन्द्र भाटी सुभाष भाटी मोहित भाटी आदि किसानों ने भाग लिया