कालिंदी कुंज मार्ग ओखला बैराज गेट की मरम् मत के लिए करीब डेढ़ माह तक रहेगा बंद

दिल्ली व नोएडा को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज मार्ग ओखला बैराज गेट की मरम्मत के लिए करीब डेढ़ माह तक बंद रहेगा। दिल्ली से आने वाले लेन को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद करने व डायवर्जन के लिए यूपी सिंचाई विभाग ने गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली टै्रफिक पुलिस से अनुमति मांगी है। दरसल 22 सितंबर से छह नवंबर तक इस मार्ग को बंद करते हुए बैराज के गेट बदले जाएंगे। हालांकि, गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने मरम्मत का काम दुर्गा पूजा बाद शुरू करने की सलाह दी है।

गेट बदलने व मरम्मत कार्य के दौरान सामान लाने व ले जाने के लिए गाड़ियों को कोई समस्या नहीं होगी। सिंचाई विभाग के अनुसार बैराज के गेट काफी पुराने हो गए हैं। इसके कारण उन्हें बदलना जरूरी है। 24 घंटे काम होगा, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से आने वाले लेन को केवल रात के समय ही बंद करने की अनुमति मांगी गई है। सिंचाई विभाग प्रयास करेगा की जल्द से जल्द कार्य पूरा हो सके।