कैब लूटकर हुए बदमाश हुए फरार, थाना 39 इलाके क ी घटना

दिल्ली से नोएडा के लिए कैब बुक कराकर निकले तीन बदमाशों ने महामाया फ्लाईओवर पर लूट ली। बदमाश चालक को महामाया फ्लाईओवर पर ही छोड़ गए। बदमाश कार के अलावा नकदी व अन्य सामान भी ले गए। चालक ने इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर-39 में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिपायाना बिसरख निवासी मोहम्मद अकरम ओला में कैब चलाते हैं। वह मंगलवार रात करीब 12 बजे अपनी कार के साथ राजघाट पर था। इस दौरान तीन युवक उसके पास आए और नोएडा सेक्टर-82 के लिए कैब बुक की। सेक्टर-82 नोएडा जाने के लिए 250 रुपये में ऑफलाइन किराया तय हुआ। वह तीनों युवकों को लेकर रात करीब 12:15 बजे नोएडा के लिए चला। वह रात करीब एक बजे जब महामाया फ्लाईओवर के पास सर्विस लेन में पहुंचा तो कार सवार तीनों लोगों ने पेशाब करने के बहाने कैब रुकवा ली। इसके बाद तीनों बदमाश कार लेकर भाग गए। किसी ने मदद नहीं की वारदात के बाद अकरम शोर मचाता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। कार में उसके दो मोबाइल, 2800 रुपये, एटीएम, पैन कार्ड, डीएल सहित अन्य सामान थे। कोतवाली सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित का कहना है कि इस घटना की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।