नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन भा नू का किसानों का अनिश्चितकालीन धरना आज 21 वे द िन भी जारी रहा

नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन भानू का किसानों के अधिकारों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 21 वे दिन भी जारी रहा
डरने की अध्यक्ष का नेकपाल त्यागी वह संचालन सत्यप्रकाश अवाना ने किया आज धरने में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी कुंवरपाल सिंह ने कहा कि 20 सितंबर को हुई महापंचायत में नोएडा अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण भारतीय किसान यूनियन भानू ने प्रशासनिक अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी को धरना स्थल पर आमंत्रित किया, जिसमें 3 दिन के अंदर DM वह नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ वार्ता कराने का वादा सिटी मजिस्ट्रेट साहब ने किया लेकिन हफ्ता भर गुजर जाने के बावजूद आज तक धरना स्थल पर कोई सूचना प्रेषित नहीं हुई है इससे किसानों में रोष है और भारतीय किसान यूनियन भानू अब गांव गांव जाकर फिर किसानों को मजबूत करेगी एवं 4 अक्टूबर को फिर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत का आयोजन करेगी
सुरेंद्र प्रधान ने कहा कि कल से ही पदाधिकारी गांव के अंदर जाकर किसानों को प्राधिकरण अधिकारियों की किसानों के प्रति भ्रष्टाचारी वह पंडित मनसा को प्रचारित करेगी और 40 साल से लंबित किसानों के अधिकारों के लिए 4 अक्टूबर को फाइनल मैच खेल खेलना चाहती है किसी भी अनहोनी की जिम्मेवारी नोएडा के सीईओ की होगी पंचायत में आज मुख्य रूप से ओम दत्त चौहान, गीता भाटी ,सुभाष चौहान, मदन, भरत सिंह, वाले चौहान ,राजे, इंदर ,करतार ,राजेश उपाध्याय, पिंटू ,बीर सिंह प्रधान, सुभाष भाटी ,हरि ,मुनेश प्रधान, सुरेश त्यागी, मांगेराम चौहान, सुरेंद्र प्रधान ,सुरेश चौहान, नीरज त्यागी, वीर सिंह प्रधान ,सुरेश कुमार , सचिन त्यागी, कपिल भाटी ,सचिन अंबावता , आर डी चौहान, सुरेंद्र प्रधान, राजवीर प्रधान ,देव सिंह प्रधान ,आजाद सिंह ,विक्रम प्रधान , मोनू चौहान जीवन सिंह ,हरि सिंह ,सत्य प्रकाश, जोगिंदर अाना धर्म के ठेकेदार जय वीर तोमर नरेंद्र मोदी ज्ञानेंद्र भाटी राजू भाटी इंदर राज नेताजी फूल सिंह प्रधान राजमल प्रेम सिंह भाटी