कैकई ने वचन में माँगा , राम को चौदह वर्ष वनव ास और भरत को राजगद्दी

नोएडा सेक्टर 62 में श्री राम मित्र मंडल रामलीला के मंच पर आज कैकई ने राजा दशरथ से कहा कि में को याद दिलाते हुए , कैकई ने राजा दशरथ से अपने दो वचन मांगे । जो कभी राजा दशरथ ने दो वचन देने का वादा किया था । जिसमे भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास , और अपने पुत्र भरत को राजसिंहासन । वचन सुनकर कर राजा दशरथ बहुत व्याकुल हो जाते है । लेकिन दसरथ रानी कैकई से कहा कि एक बार फिर से सोच लो , जो आपने वचन जो मांगे , उनको बदल कर कुछ और मांग लो , ये राजपाट सब ले लो , मगर पुत्र राम को वनवास मत भेजो , मगर रानी कैकई अपने वचन से पीछे नही हटी।