पत्रकार के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 22 स्थित चौरा गांव के आर डी पब्लिक स्कूल में सोमवार को सुबह अपने बच्चे का खाना स्कूल में देने गए अभिभावक पर मारपीट का मामला सामने आया है मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रिंसिपल प्रबंधन और गार्ड ने लोहे की रोड से पिता के साथ मारपीट की , पुलिस के अनुसार चौड़ा गांव के आरडी पब्लिक स्कूल में यूसुफ सैफी नामक व्यक्ति अपनी बेटी कशिश को सोमवार को सुबह लंच बॉक्स देने गए थे इस दौरान स्कूल के गार्ड ने उन्हें की स्कूल के अंदर जाने से मना कर दिया। यूसुफ का आरोप है कि जब स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने गाली गलोज करते हुए जमकर मारपीट की । उन्होंने सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वही स्कूल प्रबंधन ने भी इस मामले मैं यूसुफ पर प्रिंसिपल से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है स्कूल प्रबंधक कर्मवीर सिंह का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी पढ़ाई के दौरान एंट्री नहीं दी जाती है इसलिए उंहें स्कूल के अंदर जाने से रोका गया था ।उनके साथ मारपीट नहीं की गई है, थाना 24 पुलिस ने सेक्टर 22 के चौड़ा गांव स्थित आरडी पब्लिक स्कूल के खिलाफ मारपीट और जान से मारने का मामला दर्ज कर लिया है ।
वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ शेफी के साथ कल स्कूल में हुई मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में थाना सेक्टर 24 पुलिस ने अशोक पुत्र नारायण व संजय पुत्र गंगाराम को गिरफ्तार किया है । संजय सिक्योरिटी गार्ड तथा अशोक स्कूल का कैशियर है । इस घटना का मुख्य आरोपी कर्मवीर सिंह अभी फरार है । आज सभी पत्रकारों ने एक सुर में कहा है अगर जल्द स्कूल मालिक की गिरफ्तारी नही हुई । तो हम लोग डीएम और एसएसपी के आवास का घेराव करेंगे ,इस घेराव में जनपद के सभी पत्रकार भाई शामिल होंगे । और जरूरत पड़ी तो क्षेत्र के विधायक गण व सासंद तथा माननीय मंत्री जी से भी मिलकर इस मामले में करवाई की मांग की जाएगी । पुलिस ने बढ़ते दवाब के कारण यूसुफ के मामले में तेज करवाई शुरू कर दी है ।