भारतीय किसान यूनियन भानू ने शहीद भगत सिंह की 111 वीं जन्म शताब्दी केक काटकर मनाया

नॉएडा – आज धरने् की अध्यक्षता चंद्रपाल नंबरदार ने की व संचालन रागनी गायक रतिया महाशय ने किया धरनास्थल पर भाइयों युवा अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह की 111 वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर शोराज सिंह ने कैक काटकर शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया साथ ही नवनिर्मित हाईवे पर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार करने की घोर निंदा की व प्रशासन द्वारा हिटलर शाही अपनाते हुए उनका किसानों का दमन करने की कोशिश की गई है जोकि लोकतंत्र के लिए बहुत ही हानिकारक है वही भारतीय किसान यूनियन भानू के युवा महानगर अध्यक्ष रवि यादव ने शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर किसानों की इस लड़ाई को भ्रष्टाचार की लड़ाई बताते हुए भ्रष्टाचार रूपी नोएडा प्राधिकरण से आर-पार की लड़ाई लड़ने का आगाज किया जिसको आगामी दिनों में मूल रुप देखा जाएगा दशहरे वाले दिन धरनास्थल पर बैठे हुए शस्त्र पूजन के साथ नोएडा प्राधिकरण का भ्रष्टाचारी रूपी पुतले का दहन करेंगे वही सभी गांवो में अबकी बार रावण की जगह नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्टाचार रूपी पुतले का दहन किया जाएगा नोएडा प्राधिकरण पर तब तक धरना चलेगा जब तक सभी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है ।आज की पंचायत में मुख्य रुप से चौधरी वाली सिंह विक्रम प्रधान राजेंद्र चौहान राजकुमार चौहान सत्यप्रकाश शिवकुमार नीरज त्यागी लेखपाल त्यागी पिंटू प्रधान महावीर वीरपाल ओमप्रकाश संजय शर्मा देव ओम दत्त चौहान सुरेंदर प्रधान अनिल योगेश चंद्रपाल परविंदर आकाश सुरेश त्यागी सुनील शर्मा विनोद किंतु करतार देवेंदर अशोक जसराज विजेंदर रति राम राजवीर मुख्य अशोक चौहान राज्यसभा ना मांगेराम शर्मा व्यंग रवाना निर्मल प्रजापति अंकित बच्चस आदि भारी संख्या किसान मोजूद रहे