नॉएडा – पुलिस का संरक्षण पा कर कोतवाली सेक ्टर-20 इलाके में धङल्ले से चल रहे हैं गैरकानून ी काम

नोएडा : दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा में पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था के मद्देनज़र तमाम तरह के दावे करती है, लेकिन हकीकत ये है कि जमीनी स्तर पर पुलिस के ये दावे पूरी तरह से विफल नज़र आ रहे हैं और अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला नोएडा के कोतवाली सेक्टर-20 का है, जहाँ फ़ोन पर बात कर रहे एक शख्स से बदमाशों ने मोबाइल फ़ोन लूट लिया और फरार हो गए। ताज़्ज़ॉब की बात ये है कि फ़ोन छीने जाने के बाबत जब शख्स ने पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस बदमाशों को पकड़ने के बजाय पीड़ित शख्स को चौकी व कोतवाली के चक्कर लगाव रही है। बात अगर कोतवाली सेक्टर-20 की हो, तो यहाँ बदमाश कुछ ज्यादा हीं बेलगाम हैं। कोतवाली सेक्टर-20 इलाके में आये दिन कोई-न-कोई आपरधिक घटनाएं घटित होती है, जिससे स्पष्ट है कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल है। ऐसे हीं एक मामले में चौकी क्षेत्र झुंडपुरा के सेक्टर-10 की लालबती के पास का है, जहाँ हिमांशु नामक व्यक्ति ऑटो का इंतजार कर रहा था।हिमांशु के मुताबिक वह अपने पिता से फोन पर बात कर रहा था। तभी वहां बाइक सवार दो बदमाश आये और हिमांशु का फ़ोन लूट कर फरार हो गए। जिसकी सुचना पुलिस को 100 नंबर के द्वारा दी गयी। सुचना पर पुलिस मौके पर आयी। उसके बाद हिमांशु को चौकी व कोतवाली के चक्कर लगाव रही हैवहीँ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, ये जिस क्षेत्र की घटना है, उस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गैरक़ानूनी काम होते हैं। सूत्र इस बात की भी पुष्टि करते हैं कि इन तमाम तरह के गैरकानूनी कामों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोतवाली सेक्टर 20 इलाके में अपराध और अपराधियों पर किस तरह की कार्यवाही की जाती होगी ? पुलिस की जब अपराधियों से सांठगाँठ हो तो, फिर अपराध में किस तरह कमी आएगी। बहरहाल देखना ये होगा कि पुलिस इन तमाम तरह के गैरकानूनी कामों पर किस तरह शिकंजा कसती है और आम लोगों में कानून के प्रति विश्वास को किस तरह बढ़ावा देती है ?