नोएडा व्यापारियों ने मुफ्त दीये वितरण कर चीनी सामान का किया बहिष्कार।

नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं उद्योग मंच के तत्वाधान एक मुफ्त दीये वितरण की कड़ी मे एक कार्यक्रम का आयोजन शॉपरिक्स मॉल सेक्टर -61 नोएडा के सामने आम जनता के बीच दीये बांटे गये। कार्यक्रम का शुभारंभ नोएडा विधानसभा के सपा प्रत्याशी एवं चैयरमेन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अशोक चौहान ने शुभारम्भ किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि स्वदेशी को अपनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उन्होंने बताया कि स्वदेशी को अपनाने की प्रेरणा आम जनता को हो एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजित किया गया। सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने कहा कि देश के लद्यु उद्योग को बढ़ाने के लिए एवं विलुप्त कला को उभारने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आम नागरिकों को इसे बढ़ावा देना चाहिए। मै सभी कार्यकर्ताओं का जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य किया उनका आभार व्यक्त करता हूँ। नोएडा उद्योग मंच के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा ने कहा कि चाइना द्वारा निर्मित किसी भी सामान का प्रयोग आम नागरिक ना करें। इससे देश को हर प्रकार से खतरा है। कार्यक्रम के समापन पर चंद्रप्रकाश गौड़ ने सभी सहयोगियों एवं अशोक चौहान का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय कार्यक्रम को दिया। इस अवसर पर नरेश कुच्छल जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल, अर्जुन प्रजापति, चंद्रप्रकाश गौड़, अजय मल्होत्रा अध्यक्ष उद्योग मंच, संदीप, मो0 अब्दुल,संदीप चौहान, रोहताश कुमार, संदीप अवाना,सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।