नॉएडा प्राधिकरण को तानाशाह और भ्र्ष्ट बता धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भाकियू के किसान

नॉएडा – तानाशाही एवं भ्रष्टाचारी नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना आज 25 वे दिन भी जारी रहा धरने की अध्यक्षा विक्रम प्रधान व संचालन मूलचंद शर्मा ने किया
चौधरी वाली सिंह ने बताया कि जिस किसान की जमीन गेझा गांव में भूमाफिया बताकर तोड़ी गई थी उसके साथ के पिता ने नोएडा प्राधिकरण के विकास के लिए तीन सौ बीघा जमीन दी थी तथा एक स्कूल के लिए फ्री में जमीन दान की थी। लेकिन नोएडा में फैले भ्रष्टाचारियों को रिश्वत देने से मना करने पर उसकी वर्षो पुरानी आबादी कोही अधिग्रहित भूमि बताकर तोड़ने का घृणित कार्य किया है जबकि इसमें नोएडा प्राधिकरण के पटवारी तहसीलदार जैई से लेकर अभियंता तक की गलती थी जिन्होंने ऑफिस में बैठकर आवाज यो को ही अधिकृत कर लिया था लेकिन अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए भोले-भाले किसानों को भूमाफिया बताया जा रहा है जो कि लोकतंत्र की हत्या है 41 साल में नोएडा प्राधिकरण चाहता था सभी गांवों की आवाज यों को नियमित कर सकता था लेकिन नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्टाचारी अधिकारियों की मंशा ठीक न होने के कारण वह इस क्षेत्र के किसानों का शोषण करते रहे जिसके कारण आज सभी किसान नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलित है और इस आंदोलन में अगर किसी प्रकार की जड़ हानि होती है तो उसके लिए सिर्फ सिर्फ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी जिम्मेवार होंगे जब कि पूर्व में आए कई अधिकारी इन सब बातों को मानते हुए 5 गांवो को तक्सीम भी करके गए थे पिछली बसपा सरकार में इन्हीं गलतियों को सुधारते हुए नोएडा सीईओ श्री बलविंदर कुमार जी ने शासन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आबादी भेजने में करण नियमावली का भी बनवाने का कार्य किया था जिसे कि नोएडा के भ्रष्ट अधिकारियों ने आज तक जारी नहीं किया है तथा लगातार नोएडा के विकास में भागीदारी देने वाले किसानों का लगातार शोषण हो रहा है जिसकी सजा किसानों को मिल रही है और भ्रष्टाचारी अधिकारी जिनको फांसी की सजा होनी चाहिए थी ऐसो आराम की जिंदगी जी रहे हैं।आज की पंचायत में मुख्य रुप से चौधरी वाली सिंह राजेंद्र चौहान राजकुमार चौहान सत्यप्रकाश सुरेंद्र प्रधान शिवकुमार नीरज त्यागी लेखपाल त्यागी पिंटू प्रधान महावीर वीरपाल ओमप्रकाश संजय शर्मा देव ओम दत्त चौहान सुरेंदर प्रधान अनिल योगेश चंद्रपाल परविंदर आकाश सुरेश त्यागी सुनील शर्मा विनोद किंतु करतार देवेंदर अशोक जसराज विजेंदर रति राम राजवीर मुख्य अशोक चौहान राज्यसभा ना मांगेराम शर्मा व्यंग रवाना निर्मल प्रजापति अंकित बच्चस आदि भारी संख्या किसान मोजूद रहे