नॉएडा ; जिला अस्पताल में 15 अक्टूबर से शुरू ह ोगी ओपीडी

सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में 15 अक्टूबर से शाम की ओपीडी शुरू होने जा रही है। मरीजों की जरूरत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए डॉक्टर भी नियुक्त कर दिए गए हैं। दरअसल, जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या के हिसाब से डॉक्टरों की संख्या और स्पेस कम है। इसके चलते मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। सबसे ज्यादा भीड़ फिजिशन की ओपीडी में रहती है। सुबह 8 बजे से लेकर दो बजे तक लंबी लाइन लगी रहती है। भीड़ के चलते कई बार मरीजों में झड़प हो जाती है। इसी के चलते जिला अस्पताल में काफी समय से शाम की ओपीडी शुरू करने की प्लानिंग की जा रही थी। डॉक्टरों की कमी के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था। अब शाम की ओपीडी के लिए दो डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि 15 अक्टूबर से ओपीडी शुरू करने की तैयारी है। शुरुआत में दो फिजिशन से शाम की ओपीडी शुरू होगी। इसके बाद अन्य डॉक्टर भी ओपीडी में बैठेंगे। सीएमओ का कहना है कि शाम की ओपीडी का टाइम निर्धारित करने के लिए सीएमएस से बातचीत चल रही है। शाम 3 बजे से ओपीडी शुरू करने की प्लानिंग है