केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कराए गए व िकास कार्यों का किया लोकार्पण

जिला गौतमबुद्वनगर में ग्रामीण विकास अभियन्त्रण, लोक निर्माण विभाग, एन.टी.पी.सी. एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-2018 के कराये गये विकास कार्यों का मंत्री डा0 महेश शर्मा एवं जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के द्वारा लोकापर्ण किया गया। जिसमें गौतमबुद्वनगर जिले में कुल 29 कार्यो को 1006.11 लाख की लागत से पूरा कराया गया। जिसमें कार्य इस प्रकार हैः-

1. सांसद निधि 79.880 लाख,
2. एन.टी.पी.सी. 87.620 लाख,
3. प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना – 632.54 लाख
4. लोक निमार्ण विभाग – 140.35 लाख एवं 65.72 लाख

साथ ही डॉ महेश शर्मा ने कहा कि जो कार्य काफी लम्बे समय से पूर्व की सरकारों द्वारा नही कराये जा रहे थे प्रदेश की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री का सपना को साकार करने के लिए उ0प्र0 के मुख्यमंत्री ने कार्यो को गति देकर विकास कार्यो को कराना प्रारम्भ कर दिया। सभी मिलकर अपने क्षेत्र नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्दराबाद एवं खुर्जा में आगामी योजनाओं को जल्द ही क्रियान्वित कराएंगे । विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है हर वर्ग और हर व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है। हमने अपने क्षेत्र में विकास कार्यो को प्रथम दिन से प्रारम्भ कर दिया था इसीलिए आज विकास कार्यो की गति काफी तेजी से दिखाई दे रही है। इन सभी कार्यो को माननीय मंत्री डा. महेश शर्मा जी की प्रेरणा लेकर व उनके सहयोग से यह सभी कार्य पूर्ण हुए है। जितने भी कार्य किए गये है इससे क्षेत्र की जनता को ही इसका लाभ मिलेगा और जल्द ही हम सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर आगामी होने वाले विकास कार्यो को खाका तैयार करेंगें। केन्द्र और प्रदेश की सभी योजनाओें को निस्पादित करायेगें। आज लोकापर्ण के कार्य इस प्रकार है:-

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कार्य
1. दादरी से ऊचा आमिरपुर से बिसहाडा प्यावली मार्ग का उच्चीकरण का कार्य
2. रबुपुरा से जेवर का उच्चीकरण का कार्य ।
3. दनकौर से झाझर का उच्चीकरण का कार्य।
4. जारचा से ऊंचा आमिरपुर (एनटीपीसी) वाया खंगोडा का उच्चीकरण का कार्य।
5. दनकौर से रबुपुरा का उच्चीकरण का कार्य।

जेवर विधानसभा में ग्रामीण विकास अभियन्त्रण द्वारा कराये गये कार्य

1. जेवर में थोरा में जयप्रकाश से लेकर नानक के घर के आगे भूपसिंह के घर की ओर तक नाली व इंटरलाकिंग रोड का कार्य।
2. ग्राम धनसिया में पुनीत के घर से लेकर गणेश शर्मा के घर तक नाली इंटरलाकिंग
3. ग्राम दयानतपुर में विद्या मान्टेशरी स्कूल से लेकर समती वाले कुंआ को बब्बू चैघरी से संजय चैधरी के मकान तक तक नाली इंटरलाकिंग टाईल्स कार्य।
4. ग्राम कुरेब में राज सिंह के मकान से लेकर पतराम के घर तक नाली इंटरलाकिंग।
5. हुमायुपुर में रामबाबू शर्मा के यहां से जयपाल के घर तक नाली इंटरलाकिंग कार्य।
6. ग्राम कानीगढी में मेन रोड से लेकर सुमेर प्रधान के घर तक नाली इंटरलाकिंग कार्य।
7. नोएडा में युसुफपुर चकशाहबेरी में आर्दश पब्लिक स्कूल से लेकर शुक्र बाजार तक नाली खडंजा कार्य।
8. ग्राम मुढरह में अल्लानूर के मकान के मकान से हप्पू जहारबीर मंदिर से काले खा, सुभाष से देवेन्द्र शर्मा के मकान तक, कमलधीमर के मकान से दिनेश तक नाली, इंटरलाकिंग टाइल्स कार्य।