शिल्पत्सव मेले में स्टालो के सैकड़ों दुकान दारों ने मेला सीमिति के खिलाफ किया हंगामा

नोएडा में चल रहे शिल्पत्सव के मेले में स्टालो के सैकड़ों दुकानदारों ने मंच पर आ कर मेला सीमिति के खिलाफ हंगामा किया । जिसकी वजह से मंच पर चल रहे कार्यक्रम को अचानक रोकना पड़ा । दुकानदारों ने बताया कि मेला सीमिति ने मेले में स्टाल लगाने के नाम पर 20. हजार लिए थे मगर अभी तक कई स्टालो में बोनी तक नही हुई है ,अबकी बार मेला समिति ने दर्शको के लिए 40 रुपये टिकट रखा था टिकट मंहगा होने के कारण दर्शक नही आ रहे है , जिसकी वजह से व्यापार ठप हो रहा है । और काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है । स्टालो के दुकानदारों की मांग है मेले में दर्शको की एंट्री फ्री होनी चाहिए , ताकि दर्शक ज्यादा से ज्यादा आये , मेला सीमिति अभी इस मामले कुछ बोलने से कतरा रहे है ।