जनपद में पटाखे बिके , तो जवाबदेही पुलिस की ह ोगी

नॉएडा – अबकी बार एनसीआर में बिना पटाखों की मानेगी, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कुछ लोगो में ख़ुशी है तो वही दूसरी तरफ पटाखा व्यापारी लोग इस फैसले से काफी नाराज है ,पटाखों व्यापारियों का कई सौ करोड़ का नुकसान हो रहा है सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश को लेकर गौतम बुद्ध नगर भी काफी सक्रिय हो गया है। डीएम ने जवाबदेही तय कर दी है कि जिले में कहीं भी पटाखे बिके तो इसके लिए संबंधित थाना इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। डीएम ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सिटी मैजिस्ट्रेट और तीनों एसडीएम को भी दिवाली तक लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी अलर्ट कर दिया गया है। डीएम बी. एन. सिंह ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं अवैध तरीके से पटाखे बिकते हैं हो गया है। तो वे इसकी शिकायत संबंधित थाने में या एसडीएम से कर सकते हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोग इसकी शिकायत सिटी मैजिस्ट्रेट से कर सकते हैं।