जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मिलावटखोरो के खि लाफ चलाया सख्त अभियान

नॉएडा – दीपावली के अवसर पर खाद्य सामग्रियों में मिलावट की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में लगातार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के माध्यम से तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में लगातार अभियान चलाते हुए कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के द्वारा सेक्टर 63 नोएडा में हल्दीराम मैन्युफैक्चरिंग इकाई में छापा अभियान चलाकर वहां पर 4 नमूने लिए गए। जिसमें खोया, पनीर, छेना रसगुल्ला तथा काजू बर्फी के नमूने सम्मिलित हैं । इसके उपरांत इनके द्वारा जल वायु विहार नोएडा में मिठास रेस्टोरेंट के यहां छापा मारकर मूंग की दाल की बर्फी का नमूना लिया गया । इस अभियान में जिला अभिहित अधिकारी सुरेंद्र शर्मा खाद्य सुरक्षा के निरीक्षण तथा अंय अधिकारी गण उपस्थित रहे। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा आज जेवर में भी अभियान चलाकर कलर फूल मिठाई लगभग 25 किलो को नष्ट कराया गया। जेवर के मेन मार्केट में गुप्ता स्वीट सेंटर, घासीराम स्वीट्स, शर्मा स्वीट्स के संस्थानों पर यह कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि खाद्य संस्थानों से जुड़े जो भी संस्थान हैं वह मानकों के अनुसार अपनी सामग्रियों का विक्रय करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी और मिलावट को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा लगातार छापामार अभियान चलाकर मिलावटी वस्तुओं को बेचने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।