उद्योग विहार सेक्टर 82 नॉएडा में डेंगू का प ्रकोप, खुद फॉगिंग मशीन से चल रहा है काम !

नॉएडा के उद्योग विहार सेक्टर 82 नॉएडा में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। निवासियों का कहना है की इस साल समुचित रूप से ना दवाइयों का छिड़काव हुआ है और ना ही एंटी लार्वा केमिकल नालियों में डाला गया है।

उद्योग विहार सेक्टर 82 नोएडा आरडब्ल्यूए महासचिव अजय कुमार चौरसिया ने बताया, " हमने कई बार हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचित कर चुका हूं फिर भी वह मेरी बात को तवज्जो नहीं दे रहे हैं ।सोसाइटी में 50-60 घरों में डेंगू एवं मलेरिया के रोगी पाए गए हैं जैसा की DMO साहब को जांच के दौरान पाया गया। हम सोसाइटी वालों ने मिलकर एक फॉगिंग मशीन खरीद लिया है। फोगिग का खर्च भी काफी आ रहा है। सोसाइटी में निम्न आय वर्ग के लोग रहते हैं, बीमारी ने घर का बजट खराब कर रखा है" .

उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा है की "कृपया करके नालियों की सफाई एवं एंटी लारवा केमिकल नालियों में डलवाने का संबंधित अधिकारी को आदेश दें आपकी अति कृपया होगी"।