नॉएडा : मनचाही पोस्टिंग के मामले में पुलिस ने होमगार्ड्स प्लाटून कमांडर के खिलाफ किया क ेस दर्ज

नॉएडा – मनचाही पोस्टिंग के लिए रिश्वत लेने के मामले में होमगार्ड्स के एक प्लाटून कमांडर के खिलाफ सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। मनचाही पोस्टिंग के लिए पैसा लिए जाने की शिकायत पर मामले की विभागीय जांच करवाई गई थी। इसके बाद डीजी होमगार्ड के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जांच में होमगार्ड के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर, इलाहाबाद में तैनात प्लाटून कमांडर शिवेंद्र कुमार तेवतिया पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। नोएडा में तैनात होमगार्ड महिपाल, शैलेंद्र प्रताप, मूलचंद्र समेत कई अन्य ने प्लाटून कमांडर पर मनचाही पोस्टिंग के लिए ड्यूटी लगाने की एवज में एक-एक हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। डीजी के आदेश पर तेवतिया पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।