नॉएडा : नॉएडा में बारिश होने से फैले प्रदू षण से लोगो को मिली राहत

नोएडा : कुछ दिनों से नॉएडा एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ गया था। जिसकी वजह से लोगो को साँस लेने में काफी समस्या हो रही थी और लोगो का घर से बहार निकलना दुस्वार हो गया था इस प्रदूषण से आँख, कान,नाक, गले में काफी समस्या उत्पन हो गयी थी। लेकिन शुक्रवार देर रात नॉएडा एनसीआर में हुई बारिश के बाद न सिर्फ ठंड बढ़ गई, बल्कि लोगों को प्रदूषण से भी काफी राहत मिली है। नोएडा में शनिवार को दिनभर धूप नहीं खिली, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की रात पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हुई, जो कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ऐक्टिव रहा। उसी के प्रभाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में भी बादल छाए रहे और कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। 19 नवंबर को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे, सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा। इससे तापमान में एक डिग्री तक गिरावट होगी। यही स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रहेगी। हालांकि, इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। 20 नवंबर को आसमान साफ रहेगा और अगले कुछ दिनों तक उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलेंगी। इसके कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट होगी