नॉएडा : पेट्रोल, डीजल के 10 से 15 साल पुराने वा हनों पर नोएडा परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा

नॉएडा – एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नॉएडा – गाज़ियाबाद में पेट्रोल, डीजल के 10 से 15 साल पुराने वाहनों पर बैन लगाया है जिसके कारण अब नॉएडा की सड़को पर पेट्रोल, डीजल के 10 से 15 साल पुराने वाहन नहीं चलेंगे। और अगर सड़को पर पुराने वहां चलते हुए नजर आते है

नोएडा परिवहन विभाग इन पर सख्त करवाई करके वाहन सीज़ करने के भी आदेश दिए है।

जिसमें उसने राष्ट्रीय राजधानी से सटे क्षेत्र नोएडा में 10 से 15 साल तक के पुराने डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसल करने को कहा गया है। यह कैंसिलेशन उसे एनजीटी ने भी आदेश का पालन करने को कहा है ,

अब आदेश मिलते ही नोएडा परिवहन विभाग बहुत जल्द 4 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसल करने जा रहा है।

इसके बारे में संबधित विभाग का कहना है कि इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन कैंसल करने के बाद इनके नंबरों को सार्वजनिक किया जाएंगा, जिसके बाद इनमें से यदि कोई भी रद्द वाहन नोएडा की सड़कों पर चलते हुए पाया गया तो, उस पर पेनल्टी लगाने के साथ- साथ उसे कब्जे कर लिया जाएगा बता दे कि इस कारवाई में यूपी के कई वाहन है,जो 10 से 15 साल से भी ज्यादा पुराने हो गए है, जिनमें 16 ए, बी, सी व अन्य कई सीरीज हैं । जो एनजीटी के अनुसार प्रदूषण का कारण बन रहे है। उन पर अब प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए एनजीटी के तहत कड़ी कारवाई की जाएगी, जिसके लिए परिवहन विभाग ने करीब 4 हजार वाहनों की सूची तैयार की है।

इस बारे में , परिवहन विभाग के एआरटीओ (प्रशासन) ए. के. पांडे ने कहा कि करीब सप्ताह भर में इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया जाएगा। इसके बाद इस लिस्ट को सार्वजनिक करके इन वाहनों को सीज करने का अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 10 साल पुराने डीजल के वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल व सीएनजी के स्वामियों को इन वाहनों का स्टेटस बताने के लिए सर्कुलर भेजा गया है। इससे विभाग को इसका संज्ञान रहे कि कौन से वाहन हैं, जो पहले से ही चलने बंद हो गए हैं। जिसके बाद इस लिस्ट को अपडेट किया जाएगा। और उसके बाद जो भी वाहन सड़क पर चलते पाए जाएंगे, उन पर पेनल्टी लगाने के साथ ही उन्हें सीज किया जाएगा। अब देखना है की एनजीटी और प्रदेश सरकार की यह कवायद कितनो दिनों तक नॉएडा परिवहन विभाग इस आदेश का पालन करता है।

( जितेंदर पाल – ten news )

21/11 / 17