नॉएडा : एनआरआई के बैंक खाते से 90 हजार की लगा ई सेंध

नोएडा : आजकल लोगो के अपने पैसे भी सुरक्षित नहीं है और चोरो की निगाहे आपके बैंक खातों पर भी लगी हुई है. कब कौन आपके बैंक अकॉउंट हेंक कर पैसे उड़ा दे। ऐसा ही एक मामला थाना 39 का है। कनाडा में रहने वाले एनआरआई के खाते से 90 हजार रुपये ट्रांसफर करके ऑनलाइन शॉपिंग किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मोबाइल पर जब मेसेज आया तब ठगी का पता चला। इसके बाद कस्टमर केयर सेंटर पर फोन करके खाते को ब्लॉक कराया गया। इस मामले में सेक्टर 39 थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 41 निवासी मनजीत सोढी के बेटे दलजीत सिंह कनाडा के एक अस्पताल में डॉक्टर हैं। इन दिनों वह परिजनों के साथ समय बिताने के लिए घर आए हुए हैं। दलजीत के मुताबिक , 24 नवंबर की रात में उनके मोबाइल फोन पर 90 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया। कस्टमर केयर सेंटर पर कॉल करने पर पता चला कि दुबई में किसी अज्ञात शख्स ने उनके खाते से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करके ऑनलाइन शॉपिंग की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।