नौकरी के नाम पर युवको को किया गुमरहा , ठगे 30 हज़ार

नॉएडा : नॉएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर काफी कॉल सेंटरों का गोरखधंदा काफी चल रहा है। और पुलिस को इनकी भनक भी नहीं लगती है. ऐसा ही एक कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जो बड़े कॉल सेंटरों में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवको को ठगते थे और उनसे मोटी रकम हड़प थे। मामला थाना 20 का है। पुलिस को शिकायत मिली की सेक्टर 5 के हरौला में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवको को ठगा जा रहा है पुलिस ने कारवाई करते हुए हरौला के एक कमरे पर छापा मारा तो वहा पर कमरे पर ताला लगा पाया। पीड़ित युवको ने बताया की 5 युवकों से 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इसके लिए सभी युवकों का इंटरव्यू लेकर 5-5 हजार रुपये ले लिए और जल्दी नौकरी लगने का आश्वासन दिया था। करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर युवकों ने इसकी सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार बिहार के समस्तीपुर निवासी अनुपम राय परिवार समेत गाजियाबाद के विजयनगर में रहते हैं। उन्होंने बताया है कि बीते 15 अक्टूबर को उनके पास मनोज कुमार नाम के शख्स ने फोन नोएडा में खुलने वाले कॉल सेंटर में इंटरव्यू देने की बात कही। अनुपम ने इस बारे में अपने दोस्तों मिनाज, हरवीर, कुलदीप और निखिल को भी बताया। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने पीड़तों की शिकायत दर्ज कर मामले की जाँच जुट गयी है।