नॉएडा : 251 रुपये में फोन देने वाली रिंगिंग ब ैल कंपनी के साथ 3 करोड़ का फ्रॉड करने वाले दो आर ोपियों हुए गिरफ्तार

नॉएडा : 251 रुपये में स्मार्ट फ़ोन देने के नाम पर लोगो को चुना लगाने वाली रिंगिंग बैल कंपनी के दो और आरोपियों को थाना 49 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस जानकारी के अनुसार विकास व् जीतू नाम के इन आरोपियों की चाइना में मोबाइल बनाने की कम्पनी है। इसी कम्पनी को मोहित गोयल ने रिंगिंग बैल के नाम से 3 करोड़ के मोबाइल बनाने का आर्डर दिया था। मगर इन दोनों ने मोहित गोयल से पैसे भी लिये और मोबाइल भी समय पर नहीं दिए। 3 करोड़ के फ्रॉड के आधार पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है। बताते की रिंगिंग बैल के डायरेक्टर मोहित गोयल 251 रुपये में स्मार्टफोन देने के मामले में पहले से ही जेल जा चुके है।