नॉएडा : जमीनी विवाद को लेकर सीआरपीएफ जवान पर चाकुओ से हुआ हमला

नोएडा : सलारपुर में शुक्रवार रात जमीन के एक विवाद को लेकर 5 लोगो ने व्यक्ति के ऊपर चाकुओ से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। उसको नजदीक के अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना 39 का है। सालार पुर गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान मुकेश भाटी पर 5 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके शोर मचाने पर सभी आरोपी वहां से भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक नामजद समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ जवान मुकेश भाटी परिवार के साथ सलारपुर गांव में रहते हैं। इन दिनों वह छुट्टी पर घर आए है। मुकेश का गांव के ही अमित भाटी से प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार रात मुकेश बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। बड़े नाले के पास पहले से घात लगाए बैठे अमित ने 4 साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। साथ ही चाकू से हमला भी किया। अचानक हुए हमले के बाद मुकेश ने शोर मचाया। शोर सुनकर लोगों को आता देख सभी आरोपी वहां से भाग निकले। एसएचओ अवनीश दीक्षित ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लग गई है।