नोएडा में कार व दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए प्राधिकरण दे सकता है निवासियों को नए स ाल पर तोहफा

नोएडा के निवासीयों के लिए नोएडा प्राधिकरण के द्वारा नए साल का तोहफा देने जा रही है | आपको बता दे की शहर की सबसे व्यस्त मार्केट सेक्टर-18 में पार्किंग की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही बहुमंजिला कार पार्किंग को एक जनवरी को चालू करने की तिथि तय की गई है। वही इस बहुमंजिला कार पार्किंग शुरू होने से नोएडा के सेक्टर 18 में पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी | वही दूसरी तरफ इससे पहले सात डेडलाइन गुजर चुकी हैं। साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने कार व दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए किराया की सूची बना ली है | इसके अलावा पार्किंग में कितने वाहन खड़े हुए हैं और कितनी जगह बाकी है, इसकी जानकारी लोगों को पार्किंग के बाहर ही मिल जाएगी।

आपको बता दे की बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण 22 जुलाई 2013 को शुरू हुआ था। जिसे 21 जुलाई 2015 तक पूरा किया जाना था। लेकिन अभी भी पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। वही इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो पार्किंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब इसके लिए एक जनवरी को डेडलाइन तय की गई है। हालाकि जिस तरह से इसकी सात डेडलाइन गुजर चुकी हैं, उससे अभी भी यह नहीं कहा जा सकता कि प्राधिकरण द्वारा नई डेडलाइन के अंदर पार्किंग का काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल यहां कार व मोटर साइकिल खड़ी करने के लिए किराया सूची जारी कर दी गई है। इसके तहत पहले दो घटे के लिए कार के लिए 30 रुपये और इसके बाद प्रति घटे के हिसाब से दस रुपये देने होंगे। इसी तरह दोपहिया वाहन के लिए पहले दो घटे के लिए दस रुपये और इसके बाद प्रतिघटे के हिसाब से पाच रुपये चार्ज लिया जाएगा। बताते चले कि पार्किंग शुरू होने के साथ ही सेक्टर-18 को नो पार्किंग जोन में भी तब्दील कर दिया जाएगा। यहा चल रही सरफेस पार्किंग को खत्म करने की योजना भी बनाई जा रही है।