नॉएडा : 8 दिसम्बर को डम्पिंग ग्राउंड विरोध म ें नॉएडा स्टेडियम से अथॉरिटी तक निकाली जाएगी विशाल पैदलयात्रा

नॉएडा : डम्पिंग ग्राउंड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है इस मुद्दे को लेकर राजनीती पार्टियों से लेकर सामाजिक संस्थाए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साथ नॉएडा प्राधिकरण को घेरने की कोशिश करने में लगी हुई है । लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर कोई समाधान नहीं निकल पाया है। समाजवादी पार्टी के नॉएडा प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया की डम्पिंग ग्राउंड को लेकर काफी बार योगी सरकार से लेकर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियो से काफी बार मुलाकात हो चुकी है मगर प्राधिकरण के जरिये अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। डम्पिंग ग्राउंड के मुद्दे को लेकर एक बार फिर 8 दिसम्बर को एक विशाल रैली का आयोजन होने जा रहा है। जो नॉएडा स्टेडियम से शुरू होकर नॉएडा प्राधिकरण तक पैदल मार्च करेगी। इसमें तक़रीबन 5 हज़ार लोग हिस्सा लेंगे। विशाल रैली में खासतौर से सेक्टर 119 ,120 ,121 ,122 ,123 ,और सेक्टर 70 ,79 ,74 के सोसाइटीज और गांव के लोग भाग लेंगे। वैसे कुछ पड़े लिखे लोगो को इस विशाल रैली में भाग लेने पर शर्म लगे , लेकिन कल इनको इसका सच पता लगेगा। अभी से कुछ सामाजिक संस्थाओ ने लोगो से अपील करनी शुरू करदी है कि चाहे आपके पास कितना भी जरुरी काम क्यों ना आ जाये ,लेकिन आपको काम छोड़कर इस विशाल रैली में भाग लेना है। अगर आप अपने शहर को प्रदूषण मुक्त चाहते हो।