नॉएडा : गर्म पानी गिरने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की हुई मौत

नॉएडा : परिवार की जरा सी लापरवाही की वजह से डेढ़ साल की बच्ची की जान चली गयी। अगर थोड़ी सर्तकता बरते तो आज बच्ची की जान नहीं जाती। गर्म पानी से झुलसी डेढ़ साल की बच्ची ने करीब 25 दिन अस्पताल में इलाज के बाद शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। उस पर घर में ही बाल्टी में गर्मी हो रहा पानी गिर गया था। बच्ची 80 फीसदी झुलस गई थी। उसका सेक्टर-27 के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। सेक्टर-39 पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर शव को पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार मूलरूप से टीकावली फरीदाबाद के रहने वाले सौरभ परिवार समेत सेक्टर-105 में डी ब्लॉक में रहते हैं। वह पलंबर का काम करते हैं। 14 नवंबर को घर में उनकी पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची थी। नहाने के लिए पत्नी ने बाल्टी में बिजली की रॉड लगाई थी। पानी गर्म होने तक वह घर के बाहर बैठी हुई थी। इस बीच उनकी डेढ़ साल की बच्ची घुटनों के बल चलते हुई बाथरूम में बाल्टी तक पहुंच गई। बच्ची बाल्टी के सहारे खड़ी हो गई। इस दौरान बच्ची पर गर्मी पानी गिर गया।