नॉएडा : निठारी के किसानो ने नॉएडा प्राधिकर ण के खिलाफ आरपार की लड़ाई का किया ऐलान

नॉएडा : नॉएडा प्राधिकरण के निठारी गांव में वादा खिलाफी व् तोड़फोड़ के विरोध में आज चौथे दिन भी सेकड़ो लोगो ने धरना दिया। सर्वदलीय आबादी बचाओ किसान आन्दोलन के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण के द्वारा वादा खिलाफी व तोड़फोड़ के विरोध मे निठारी गांव में धरने पर बैठे लोगो का यही कहना है की प्राधिकरण मकानों को तोड़ने के लिए आमदा है। इस मौके पर गौतम अवाना ने बताया कि 13 दिसंबर को सर्वदलीय पंचायत के लिए गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। और 13 दिसंबर को एक बड़ी पंचायत की जाएगी। जिसमे सेकड़ो की तादाद में किसान हिस्सा लेंगे , और नॉएडा प्रधिकरण के खिलाफ बिगुल फूकेंगे। और प्राधिकरण की मनमानी नहीं चलने देंगे। नोएडा प्राधिकरण जितनी जल्दबाजी मकानों को तोड़ने के लिए आमदा है। उसी प्रकार आबादी को निस्तारण करने की जल्दबाजी दिखानी चाहिए। किसानों ने अपनी ज़मीन नोएडा को बसाने के लिए दी लेकिन अब प्राधिकरण किसानों को भगाने का काम कर रही है। अगर अब नोएडा प्राधिकरण किसानों की वषरें बनी आबादी को तोड़ने की बात करता है तो किसान आर पार लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होगा।