नॉएडा : प्रदूषित हो रहे शहर को बारिश ने दी र ाहत

नॉएडा : प्रदूषण की मार झेल रहे नॉएडा एनसीआर में कल शाम को थोड़ी रहत मिली जब अचानक झमा झम बारिश ने दस्तक दे दी। और काफी देर तक बारिश होती रही।बारिश के कारण मंगलवार से प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन बारिश होने के आसार हैं। इसका सीधा असर प्रदूषण के स्तर पर पड़ेगा। हालांकि बुधवार से मौसम विभाग फिर धुंध छाने की आशंका जता रहा है। दरअसल, पिछले 2 दिन से नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 से ऊपर है। प्रदूषण के मामले में नोएडा इस समय देश में दूसरे नंबर 8 दिसंबर को शहर में प्रदूषण का स्तर पिछले 2 महीने में सबसे कम रहा। इससे लगने लगा था कि अब सर्दी बढ़ेगी। इसके बाद 11 दिसंबर को प्रदूषण का ग्राफ फिर खतरनाक जोन के करीब पहुंच गया। इससे पहले 2 बार कई-कई दिन तक यह स्तर खतरनाक जोन में रह चुका है। प्रदूषण विभाग के रेकॉर्ड के अनुसार इस साल शहर के प्रदूषण ग्राफ में जिस तरह के उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं वह हैरान करने वाला है। बीते 3 नवंबर से शहर प्रदूषण की मार झेल रहा है। अगर एक दो दिन और बारिश हो जाती है। तो प्रदूषण काफी हद तक कम हो जायेगा। और लोगो को भी राहत मिलेगी