नोएडा के सेक्टर 18 में सुन्दरता बढ़ाने एवं ह वा को शुद्ध रखने के लिए लगाए जाएंगे 5 हज़ार पौधे

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए नोएडा के सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन द्वारा सेक्टर 18 में सुन्दरता बढ़ाने एवं हवा को शुद्ध रखने हेतु बाजार मे 5 हज़ार पौधे लगाए जाएंगे | आपको बता दे की आने वाले 17 दिसंबर को सेक्टर 18 में 5000 के गमले व पौधे लगाने की योजना को टेन न्यूज़ नॉएडा व्हाट्सअप्प ग्रुप के "चाय पर चर्चा" कार्यक्रम मे लांच किया जायेगा |

वही इस मामले में नोएडा के सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारी सुशील कुमार जैन का कहना है की नोएडा के सेक्टर 18 में बहुत बड़ी मार्किट है साथ ही हज़ारों की संख्या में लोग इस मार्किट में आकर खरीदारी करते है | वही इस सेक्टर में सुन्दरता बढ़ाने एवं हवा को शुद्ध रखने हेतु बाजार मे पहले चरण मे 5000 गमले लगाये जाने का संकल्प लिया गया है।