नॉएडा : अवैध किराया वसूल करने वाले ऑटो के ह ोंगे लाइसेंस और परमिट निलंबित

नॉएडा : अब मनमानी तौर पर अवैध किराया वसूल करने वाले ऑटो वालो की खैर नहीं। आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) ने शिकंजा कसना चालू कर दिया है। और मामले को गंभीर लेते हुए आरटीओ ने 3 ऑटो चालकों के लाइसेंस और परमिट 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया है । और आगे भविष्य के लिए एक खाका भी तैयार कर लिया है। आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) की बैठक में इसकी संस्तुति की जाएगी। परमिट निलंबित होने के बाद ये ड्राइवर इस रूट पर 3 महीने तक ऑटो नहीं चला पाएंगे। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में भी 30 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग ने निलंबित कर दिए हैं। पिछले कुछ समय से शहर में शेयर्ड ऑटो वालों के खिलाफ ज्यादा किराया वसूली की शिकायतें मिल रही हैं। इस वजह से परिवहन विभाग ने एक वट्सएप नंबर जारी किया था, ताकि लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। इस पर 20 से भी ज्यादा लोगों ने बढ़ा किराया वसूलने की शिकायत की थी। इसके बाद संबंधित ऑटो वालों को नोटिस जारी किया गया। इनमें 3 ऑटो वालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है। इसलिए इनके लाइसेंस और ऑटो का रूट परमिट निलंबित करने की तैयारी है। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में भी 30 लोगों के लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित किए हैं। एआरटीओ एके पांडे ने बताया अब तक ट्रैफिक नियमों के मामले में करीब 300 लोगों के लाइसेंस निलंबित कर चुके हैं। और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।