नॉएडा : विदेशी करंसी को बदलने के नाम पर लुटे साढ़े तीन लाख रूपये

नोएडा : नॉएडा में बदमाशों के अंदर कानून का कोई खौफ नहीं रहा है इसलिए खुलेआम लूट की घटनाओ को अंजाम देते है। ऐसा ही एक हादसा फरीदाबाद के कारोबारी को मनी एक्सचेंज के साथ हुआ। गनपॉइंट पर साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। घटना थाना 49 की है मंगलवार की शाम को फरीदाबाद के कारोबारी को मनी एक्सचेंजर को बदमाशों ने विदेशी करंसी को रुपये में बदलने के लिए , और कारोबारी को बरौला गांव के अंदर ले जाकर बदमाशों ने पिस्टल लगाकर 3.5 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित कारोबारी किसी तरह थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जाच कर रही है।फरीदाबाद निवासी राकेश मनी एक्सचेंज के कारोबार से जुड़े हुए हैं। कुछ दिन पहले बरौला निवासी एक शख्स ने उन्हें फोन किया था। उसने राकेश को बताया कि उसके पास चार सौ पाउंड हैं और उसे भारतीय मुद्रा में बदलवाना है। मंगलवार शाम को राकेश साढ़े तीन लाख रुपये लेकर बरौला पहुंच गए। वहा एक युवक मिला और उसने बताया कि करेंसी बदलने के लिए गाव के अंदर चलना होगा। वह राकेश को अपनी बाइक पर बिठाकर गाव के अंदर ले गया। जहा एक खाली प्लॉट में पहले से तीन लोग मौजूद थे। वहा चारों लोगों ने पहले राकेश से बातचीत की फिर मारपीट कर गन प्वाइंट पर लेकर उससे साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद राकेश किसी तरह गाव से निकल कर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली सेक्टर- 49 के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जाच में यह लूट का मामला नहीं लग रहा है। जिस आरोपी ने फोन किया था, उसके मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली जा रही है। इसके बाद इस मामले की सत्यता का पता चलेगा।