नॉएडा : बच्चो को जहर देने का परिजनों ने दुक ानदार पर लगाया आरोप

नॉएडा : छिजारसी गांव में दो बच्चो को एक दूकान के अन्दर जहर खिलाने का मामला प्रकाश में आया है। बच्चो के परिवार वालो ने दुकानदार के ऊपर आरोप लगाया है। छिजारसी में सैलून से निकलते ही दोनों बच्चे जब उल्टियां करने लगे, तब परिजनों ने बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार दोपहर बाद जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तब फेज थ्री पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छिजारसी निवासी शहाबुद्दीन एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके बेटे आठ वर्षीय समीर व चार वर्षीय अयान पड़ोस में एक सैलून में बाल कटाने आए थे। बाल कटाने के बाद दोनों जब सैलून से बाहर निकले तब उल्टियां करने लगे। इसके बाद परिजनों ने दोनों अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली फेज थ्री के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है। परिजनों की तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पुलिस को अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। पुलिस आरोपी सैलून दुकानदार आसिफ से पूछताछ कर रही है।