नॉएडा : नौकरी के नाम पर 30 युवाओ से की ठगी

नॉएडा : नौकरी के नाम पर लोगो को ठगने का मामला सामने आया है।और बार ठगो ने बिहार के 10 युवाओ को अपने जाल में फसाया है। साथ ही पुलिस ने भी पीड़ितों की कोई सहयता नहीं की , फेज-3 पुलिस ने बिहार का मामला होने का बात कह कर शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। परेशान युवकों ने बताया उनके पास घर जाने के भी पैसे नहीं है। पीड़ितों युवकों ने बताया कि नालंदा में एक निजी आईटीआई कॉलेज के संचालक ने बिहार के अलग-अलग जिलों में कैंप लगाकर बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। करीब 200 युवकों से नौकरी के लिए फार्म भरवाए गए थे। एक माह पहले संचालक ने सभी युवकों से 10-10 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। इनमें करीब 30 युवकों ने पैसे जमा कर दिए। संचालक ने 25 दिसंबर को इन युवकों को नौकरी दिलाने के लिए नोएडा के सेक्टर-71 में बुलाया। सभी युवक संचालक की बताई जगह पर पहुंचे तो वह नहीं मिला। युवकों के फोन करने पर संचालक ने दो दिन बाद नौकरी दिलाने के लिए कहा। पीड़ित युवक होटल में रुक गए। गुरुवार को संचालक ने अपना फोन भी बंद कर लिया। उसे फोन नहीं लगा तो युवकों को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित राहुल, देवेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, कमलेश कुमार, चंदन कुमार ने बताया कि उनके पास अब घर जाने के लिए लिए भी पैसे नहीं है। एसएचओ फेज-3 जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे