नॉएडा : उत्तर प्रदेश दिवस पर नॉएडावासियो क ो मिलेंगे 6 तोहफे

नोएडा: नॉएडावासियो के नए साल के जनवरी महिंने में 6 यादगार तोहफे मिलने जा रहे है। उत्तरप्रदेश दिवस 24 जनवरी को मनाया जा रहा है साथ ही यह दिन नॉएडा शहर के लोगों के लिए यादगार बनने वाला है। इस दिन नोएडा अथॉरिटी की ओर से शहर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कौन से 6 तोहफे नॉएडा शहर को मिलने वाले हैं, यह भी तय हो चुका है। इन तोहफों के बारे में नोएडा अथॉरिटी एक-दो दिन में अधिकारिक तौर पर घोषणा करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें सेक्टर-94 और सेक्टर-61 के अंडरपास के अलावा सेक्टर-18 की मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण के बाद इन्हें शुरू कर दिया जाएगा। सेक्टर-94 का अंडरपास जमीन अधिग्रहण के विवाद की वजह से अपनी निर्धारित समयसीमा से काफी देरी से शुरू होने जा रहा है। 2014 में यहां दोबारा काम शुरू हुआ था। सेक्टर-61 का अंडरपास हाईटेंशन लाइन के विवाद के चलते देरी से शुरू हो रहा है। वहीं 7 बार डेडलाइन तय होने के बाद सेक्टर-18 की मल्टीलेवल पार्किंग आखिरकार इस बार शुरू होने जा रही है। ये तीनों वे प्रॉजेक्ट हैं जिनका शहर के लोगों को लंबे समय से इंतजार है। 3 नए प्रॉजेक्ट में सेक्टर-96 से लेकर सेक्टर-126 तक नया अंडरपास बनाने के लिए 24 जनवरी को शिलान्यास होगा। इसके अलावा सेक्टर-155 और सेक्टर-156 को नए इंडस्ट्रियल सेक्टर के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति कौन रहेंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है।