नॉएडा : आपके गली मोहल्ले की साफ़ सफाई पर, पैन ी नजर रखेगा नया सॉफ्टवेयर

नोएडा, स्वछता अभियान में एक नई पहल करते हुए नॉएडा अथॉरिटी एक नया सॉफ्टवेयर लाने जा रही है। जिससे गली मोहल्ले के सफाई करने वाले कर्मचारियों का सफाई के नाम पर झूठ नहीं चलेगा। आपकी की गली या महोल्ले में सफाई हुई है या नहीं हुई है। और कितने दिनों से कर्मचारी सफाई पर आये है या नहीं आये है इन सब की जानकारी सॉफ्टवेयर के जरिये नॉएडा अथॉरिटी में बैठे अधकारी को जानकारी मिल जायेगी। इसके लिए अथॉरिटी ने एक कंपनी से प्रजेंटेशन मांगा था जिसे फाइनल कर दिया गया है। अथॉरिटी का कहना है कि बहुत जल्द इसे शुरू करने की तैयारी है। दरअसल, शहर की सफाई का मुद्दा बहुत बड़ा है। सफाईकर्मियों पर ऐसे आरोप हैं कि वे अपने एरिया में कभी-कभार ही झाड़ू लगाते हैं। वहीं रेजिडेंट्स और आरडब्ल्यूए भी सफाई नहीं होने की अथॉरिटी में लगातार शिकायत करते रहते हैं। अथॉरिटी के पास इतना स्टाफ भी नहीं है कि वह अलग-अलग इलाकों में लगातार जाकर निरीक्षण कर सके कि किस गली में रोज सफाई हो रही है या नहीं। इस सॉफ्टवेटर में शहर की हर गली का रेकॉर्ड होगा। संबंधित सुपरवाइजर को इन गलियों में सफाई कराने की जिम्मेदारी संभालनी होगी।संबंधित सुपरवाइजर की यह जिम्मेदारी होगी कि हरेक गली का हर रोज का फोटो मोबाइल से खींचकर संबंधित सॉफ्टवेयर पर भेजेगा। यह सॉफ्टवेयर नोएडा अथॉरिटी के संबंधित अधिकारियों और संबंधित सुपरवाइजर के मोबाइल पर भी अपलोड किया जा सकेगा।

राजेश सिंह, ओएसडी, नोएडा अथॉरिटी ने बताया कि नॉएडा अथॉरिटी के लिए सफाई का बहुत बड़ा मुद्दा था. और सफाई को लेकर नॉएडावासियो की सबसे जाएदा शिकायते मिलती थी साथ ही सफाई कर्मचारियों भी सफाई के नाम पर लापरवाही करते थे। इसलिए हमने ये सॉफ्टवेयर लाने की सोची है। तक़रीबन ये कंपनी से फाइनल हो गया है। इस सॉफ्टवेयर के तहत अथॉरिटी कभी भी किसी भी गली की जानकारी देख सकेगी कि उस दिन वहां सफाई हुई थी या नहीं। अगर कोई रेजिडेंट सफाई नहीं होने की शिकायत करता है तो तुरंत चेक किया जा सकेगा और संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई की जा सकेगी। इससे गली पर सीधी निगरानी रखी जा सकेगी।