यातायात प्लान से नाखुश सेक्टर 18 व्यापारिय ों ने दिया धरना, ग्राहकों की असुविधा का हवाला दे 2 नो एंट्री पॉइंट्स कराए रद्द !

आशीष केडिया

(31/12/2017) नॉएडा

नॉएडा के सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के व्यापारियों ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा नए साल के ट्रैफिक प्लान में मार्किट में एंट्री हेतु बंद किये गए विभिन्न स्थानों के विरोध में आज धरना दिया। व्यापारियों का आरोप रहा की ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुरक्षा के नाम पर जो व्यवस्था की गई है उससे ग्राहकों के मार्किट में आने में काफी परेशानी होगी और बहुत कम लोग मार्किट के अंदर पहुँच सकेंगे। व्यापारियों को नए साल के अवसर पर अच्छी खरीद्दारी की उम्मीद रहती है और ग्राहकों को होने वाली असुविधा से सभी व्यापारी काफी रोष में नजर आए।

धरने का नेतृत्व सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशिल जैन द्वारा किया गया।


हालांकि कुछ देर के व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद यातायात विभाग ने उनकी मांगे मानते हुए दोनों एंट्री पॉइंट्स को खोल दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया।

सुगबुगाहट यह भी रही की जाने-अनजाने ऐसी व्यवस्था की जाती है की मार्किट में लोगों की आवाजाही कम रहे और सभी ग्राहकों को सीधे मॉल जाना पड़े। ज्ञात हो की सेक्टर 18 के पास ही नॉएडा के तीन बड़े मॉल भी स्थित हैं।