नॉएडा : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख र ुपये ठगे

नॉएडा : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये ठग कर फरार हो गया। आरोपी शख्स ने पीड़ित को एक महीने में नौकरी लगने का झांसा दिया था। इसके बाद वह कमरा खाली करके चंपत हो गया। मामला थाना सेक्टर-39 के छलेरा गांव का है पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार, मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले साकेत ठाकुर छलेरा में किराये पर रहते हैं। वह ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी में काम करते हैं। उनके पड़ोस में जसवीर मौर्या किराये पर रहता था। वह फेज-2 की एक कंपनी में काम करता था। उसने उन्हें एक महीने पहले रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का लालच दिया। जिसके एवज में दो लाख रुपये खर्चे की बात कही।पीड़ित युवक उसकी बातों में आकर जसवीर मौर्या को दो लाख रुपये दे दिए। पीड़ित इसके बाद बीते 12 दिसंबर को जरूरी काम से वह अपने गांव गए थे। 27 दिसंबर को लौटने पर उन्हें जसवीर का कमरा बंद मिला। इसके बाद वह उसे फोन करते रहे, लेकिन फोन भी बंद आया। इसके बाद साकेत ने सेक्टर-39 पुलिस से मामले की शिकायत की है।