नॉएडा : प्लाट दिलाने के नाम पर 6 लाख रूपये ठग े

नॉएडा : प्लाट के नाम पर 6 लाख रुपये हड़पने का एक मामला सामने आया है। मामला थाना फेज 2 का है जहां एक शख्स ने प्लॉट दिलवाने का झांसा देकर भंगेल में एक युवक से 6 लाख रुपये ठग लिए गए। जब पीड़ित अपने प्लॉट को अपना समझकर जब वह चारदीवारी करने पहुंचा तो उसे फर्जीवाड़े का पता चला। आरोपी युवक के खिलाफ फेज-2 पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी राकेश पांडेय भंगेल में किराये पर रहते हैं। वह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक कंपनी में इंजिनियर हैं। उन्होंने बताया है कि दो महीने पहले ककराला गांव के रहने वाले मनोज ने उन्हें भंगेल में 150 गज का एक प्लॉट दिखाया था। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई थी। उसने प्लॉट की रजिस्ट्री भी दिखाई, जो फर्जी थी। पीड़ित ने एडवांस के तौर 6 लाख रुपये भी दे दिए। जब वह चारदीवारी करने पहुंचे तो कुछ लोगों ने ऐसा करने से रोक दिया। जब उन्होंने रजिस्ट्री की कॉपी दिखाई तो वह फर्जी निकली। उसके बाद से मनोज ककराला में अपने कमरे पर भी नहीं मिल रहा है और उसका फोन भी बंद हो गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।