नॉएडा : नकली सामान को असली बताकर बेचने वाल े 4 लोग हुए को गिरफ्तार

नॉएडा : नॉएडा पुलिस बड़ी करवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगा कर बाइक के पुर्जे बेचने वाले 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। मामला थाना 39 के सेक्टर 44 का है , सेक्टर-44 के छलेरा गांव में सोमवार को एक नामी कंपनी का लेबल लगाकर बाइक के नकली पुर्जे बेच रहे 4 दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 70 हजार रुपये के नकली पुर्जे भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, सोमवार को एक बाइक कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि छलेरा मार्किट में उनकी कंपनी का लेबल लगाकर नकली पुर्जे बेचे जा रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर-39 पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 दुकानदारों को हिरासत में ले लिया। इनके पास से पुलिस ने बाइक के नकली रिंग-पिस्टन, ब्रेक, बैरिंग, टायर बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले काफी समय से पुर्जों को असली ब्राण्ड का बताकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे।