नॉएडा : डेबिट कार्ड को आधार से लिंक कराने क े नाम पर 30 हजार रुपये ठगे

नोएडा : डेबिट कार्ड को आधार से लिंक कराने के नाम पर 30 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-20 पुलिस से की है पुलिस के मुताबिक, कुशीनगर के सुनील कुमार परिवार के साथ होशियारपुर गांव में किराये के मकान में रहते हैं। वह सेक्टर-8 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि सेक्टर-19 स्थित एसबीआई बैंक में उनका सैलरी अकाउंट है। 8 जनवरी को उनके पास एक शख्स का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और डेबिट कार्ड आधार से लिंक करने का लालच दिया गया. पीड़ित ने फ़ोन करने वाले शख्स को डेबिट कार्ड का लिंक शेयर कर दिया। और कुछ समय बाद मोबाइल फ़ोन पर खाते से 30 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया। अगले दिन बैंक पहुंचे तो पता चला कि पैसा गुड़गांव के एक खाते में ट्रांसफर किया गया है। पीड़ित ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।