नॉएडा : सस्ते फार्म हॉउस दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये लगाया चुना

नॉएडा : लालच में व्यक्ति अक्सर धोखा ही खाता है। एक शख्स ने सस्ता फार्महाउस लेने के चक्कर में 6 लाख रुपये गवा दिए। मामला थाना सेक्टर 49 का है। जहां 2 युवकों ने एक शख्स से 3 बार में 6 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को भरोसे में लेने के लिए देहरादून में एक फार्महाउस भी दिखाया। पीड़ित ने सेक्टर-49 थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है।पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फनगर निवासी लोकेश प्रताप सिंह यहां हिंडन विहार में रहते हैं। लोकेश चाइनीज मोबाइल के वितरक हैं। उन्होंने बताया है कि पिछले साल अगस्त में उनके पड़ोस में 2 युवक अमन और दीवान किराये पर रहने के लिए आए। दोनों ने खुद को मूलरूप से देहरादून का रहने वाला बताया। लोकेश का कहना कि रोज मुलाकात और बातचीत होने पर उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई। इसी दौरान एक दिन दोनों युवकों ने देहरादून में सस्ते में फार्महाउस दिलाने की बात कही।

लोकेश ने बताया कि 15 लाख रुपये में एक हजार गज का फार्महाउस दिलाने की बात हुई। इसके बाद 8 अक्टूबर को दोनों युवक उन्हें देहरादून ले गए। वहां फार्महाउस देखने के नाम पर दोनों युवकों ने बयाने के तौर पर 2 लाख रुपये ले लिए। नवंबर 2017 तक युवकों को उन्होंने 6 लाख रुपये दे दिए। 22 दिसंबर को जब लोकेश काम से घर लौटे तो युवकों के कमरे पर ताला लगा हुआ था। मकान मालिक से बात करने पर पता चला दोनों युवक मकान खाली कर चले गए हैं। साथ ही उनके मोबाइल फोन भी बंद हो गए। वहीं, लोकेश की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।