स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर “राष् ट्रीय लोकाधिकार संगठन” द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकाधिकार संगठन द्वारा भा.देवरस सरस्वती शिशु मन्दिर एच .107 से .12 में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी का विषय ;’भारतीय सांस्कृतिक चेतना के शिखर पुरूष -विवेकानन्द ‘पर डा .अनिल त्यागी एवं श्रवण शर्मा , पूर्व आयुक्त मेरठ मंड़ल द्वारा विचार व्यक्त किये गये .विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्वामी जी के जीवन और भारत देश की अजेयता पर गीत और कवितायें प्रस्तुत की गयी.विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री केशव जी का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा .कार्यक्रम में लगभग 1200 छात्र /छात्राओं ने भाग लिया .संगठन के श्री प्रशांत त्यागी ,टी .एन .गोविल ,जी .सी .शर्मा ,ओंवीर अवाना,प्रिया सिंह ,प्रदीप भाटी ,सुरेश तिवारी ,रण पाल अवाना ,गिरीश कपूर ,अंकित अरोड़ा ,विपिन त्यागी ,प्रहलाद शर्मा तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे .